पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके का कल जन्मदिवस, नागपुर के हिलटॉप स्थित “समीर” आवास में रहेगी उपस्थिति..

572 Views

 

नागपुर। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नजदीकी माने जाने वाले भाजपा के तेजतर्रार युवा आइकॉन नेता, राज्य के पूर्व मंत्री एवं गोंदिया-भंडारा क्षेत्र के विधायक डॉ. परिणय फुके कल 5 जनवरी को अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में निज निवास, समीर प्लाट नं.13, हिलटॉप, हिलफोर्ट पब्लिक स्कूल के समीप, रामनगर, नागपुर में उपस्थित रहेंगे।

विधायक डॉ. परिणय फुके “समीर” आवास में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भेंट हेतु उपस्थित रहेंगे। कोविड नियमों के चलते भेंट के दौरान सभी कार्यकर्ताओं, इष्टमित्रों, स्नेहीजनों से मॉस्क का उपयोग अनिवार्यता से करने की अपील उनके कार्यालय से जारी एक सूचना के आधार पर की गई।

Related posts