गोंदिया: तीसरी रेललाइन के विद्युतीकरण कार्य के चलते, 6 दिन रद्द रहेंगी इंटरसिटी, गेवरा एक्सप्रेस सहित सभी मेमू लोकल ट्रेनें..

1,069 Views
प्रतिनिधि। 04 जनवरी
गोंदिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल अंतर्गत राजनांदगांव एवं कलमना के बीच बिछाई गई तीसरी लाईन के कार्य पर विद्युतीकरण के कार्य तथा भंडारा रोड स्टेशन को जोड़ने के शुरू नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 6 जनवरी से 12 जनवरी के बीच कार्य की शुरुवात की जा रही है। इस कार्य के शुरू होने से यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होंगा वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-गोंदिया मेमू, गोंदिया-इतवारी मेमू, इतवारी-गोंदिया, गोंदिया-दुर्ग मेमू, बिलासपुर-इतवारी एवं इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गेवरा रोड- इतवारी एवं इतवारी-गेवरा रोड एक्सप्रेस को 7 जनवरी से 11 जनवरी 2022 के बीच रद्द कर दिया गया है। इनमें गेवरा रोड-इतवारी एवं इतवारी-गेवरा रोड एक्सप्रेस 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच रद्द रहेंगी।
इसके साथ ही निजामुद्दीन-विशाखापटन्नम समता एक्सप्रेस को नागपुर एवं भंडारा रोड के बीच 35 मिनट नियंत्रित किया जायेगा।

Related posts