529 Views
प्रतिनिधि। 06 जनवरी
गोंदिया। गोंदिया जिला माहेश्वरी संगठन की ओर से बुलढाणा अर्बन कोऑपरेटिव सोसायटी के फाउंडर संचालक राधेश्याम चांडक बुलढाणा वासी का प्रथम गोंदिया आगमन पर शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया गया।
श्री राधेश्याम चांडक ने सहकार क्षेत्र में व शिक्षा के क्षेत्र में बहोत काम किया है। वर्तमान में बुलढाणा अर्बन बैंक की लगभग 450 के ऊपर ब्रांच है, वे लगभग 22 स्कूलों का भी कुशल संचालन करते है। वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर लगभग 600 गोदामों में वे वेयरहाउसिंग भी करते है। कॉपरेटिव सेक्टर में पूरे भारत में बुलढाणा अर्बन कॉपरेटिव नंबर एक पर है तथा तिरुपती, शिर्डी, माहूर, आदि तिर्थस्थलो पर भक्तनिवास है
विशेष है कि श्री चांडक खुद दसवीं कक्षा तक ही पड़े है लेकिन समाज के बच्चे खूब आगे बड़े इसलिए उन्होंने विभिन्न योजनाएं भी शुरू की है।
उनके प्रथम आगमन निमित्त स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से गोंदिया जिला माहेश्वरी संगठन के अध्यक्ष अशोक चांडक, सचिव जुगलकिशोर राठी, महासभा प्रतिनिधि अरुण माहेश्वरी, प्रदेश के प्रतिनिधि रवि मूंदड़ा, नरेश बंग, अशोक साबू, श्रीराम नरवाल, मनीष भैया, बालमुकुंद माहेश्वरी, राधेश्याम मुंदड़ा, राजेश पनपालिया, जयकिशन मुंदड़ा, लीलाधर कलंत्री, अमित मुंदड़ा, अजय भूतड़ा, श्याम चांडक तथा बुलडाणा अर्बन के विभागीय व्यवस्थापक निशांत कोचर एवं बँक के सभी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।