गोंदिया: विधायक डॉ. परिणय फुके महाराष्ट्र शतरंज असोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित..

705 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले के पूर्व पालकमंत्री एवं गोंदिया-भंडारा विधान परिषद सदस्य डॉ. परिणय फुके महाराष्ट्र राज्य शतरंज असोसिएशन की आमसभा में हुए चुनाव में निविरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुये। विशेष है कि महाराष्ट्र शतरंज असोसिएशन के ऑनलाईन मिटींग में डॉ. परिणय फुके ने गोदिया के हॉटेल ग्रेंडसिता से भाग लिया ।

साथ में गोंदिया जिला शतरंज असोसिएशन के सचिव मुकेश बाराई व अन्य पदाधिकारीयों ने ऑनलाईन मिटीग में भाग लेकर सहभागी बनें।

विधायक डॉ. फुके के इस महत्वपुर्ण पद पर चयन होने से गोदिया के शतरंज व क्रिकेट पदाधिकारी राजु लिमये, नियाज शेख, प्रभाकराव पालांदुरकर, शिखा पिपलेवार, सुंधाशु गायधने इत्यादी ने पुष्पगुछ देकर उन्हें बधाई दी। साथ ही प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया द्वारा उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इस दौरान जिला शतरंज संघ के संरक्षक व पदाधिकारीयो में रवि आर्य, अजय गौर, दिपम पटेल, दिलीप जैन, श्रीमती भावना दिपक कदम, राजेन्द्र रामानी, सतीश शर्मा, डॉ. नितिन कोतवाल, डॉ. अमित जायस्वाल, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. कोमल अग्रवाल, शिशिर अग्रवाल, नरसिंग गहरवार, किशोर उपाध्याय, विवेक रामटेके, शुभम जायस्वाल, मयुर गुप्ता ने शुभकामनाएं दी।

Related posts