घर में मौत होने पर अंतिम संस्कार में जमा हुए थे लोग, इधर घर में सूनेपन का लाभ उठाकर अज्ञात चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात..

507 Views
रिपोर्टर। 31 अगस्त
गोंदिया। जिले के तिरोडा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक ऐसे घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है जहां मौत का मातम पसरा पड़ा है। पर चोरों ने ऐसे घर पर भी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व नकद चुराने कोई कोताही नही बरती और माल चुराकर फरार हो गए।
ये वारदात 26 अगस्त के दोपहर 12.30 से 27 अगस्त के सुबह 10 बजे के दौरान घटित हुई। फिर्यादि आशीष रमेश बंसोड़ उम्र 38 वर्ष के भाई की मौत हो गई थी। निधन पर अंतिम संस्कार हेतु सभी रिश्तेदार घर पर जमा हुए थे। फिर्यादि की पत्नी को आलमारी खोलने पर रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकद चोरी होने का आभास हुआ। किन्ही अज्ञात चोरों ने घर पर सूनेपन का लाभ उठाकर दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया व करीब 3 लाख 34 हजार 550 रुपये मूल्य का सोने-चांदी के जेवरात व नकद रकम उड़ाकर फरार हो गए।
इस मामले पर तिरोडा पुलिस ने धारा 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर इस मामले की जांच सपुनि हनवते कर रहे है।

Related posts