1,311 Views
रिपोर्टर। 22 अगस्त
गोंदिया। जिले के रावनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छोटा रजेगांव में एक कलंकित करने वाली घटना घटित हुई है। यहां एक नशे के आदि कुपुत्र ने अपनी ही माँ के साथ दरिंदगी कर पूरे जिले को शर्मसार कर दिया।
यह हैवानियत की घटना शनिवार शाम 7 से 8 बजे के दौरान घटित हुई जिसकी रिपोर्ट रावनवाड़ी थाने में आधी रात को दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार छोटा रजेगांव निवासी महिला पिछले 7 साल से पति के बगैर रहकर परिवार का पोषण कर रही थी। 25 वर्षीय बेटा नशे का आदि होकर काम धंदे से नकारा था। 21 अगस्त को शराबी कुपुत्र बेटा घर आया और नशे की हालत में अपनी ही माँ के साथ दरिंदगी कर बैठा।
इस मामले से जहां पुरा गाँव शर्मसार हुआ वही जिले के लिए बड़ी दुखद घटना है। रावनवाड़ी पुलिस ने इस मामले पर आरोपी को गिरफ्तार कर भादवि की धारा 376, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्री सरोदे कर रहे है। आरोपी को 25 अगस्त तक पुलिस कस्टडी रिमांड में लिए जाने की जानकारी सामने आई है।