748 Views
आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की गोंदिया वासियों की मांग, शहर में आपराधिक घटनाओं पर लगे अंकुश..
प्रतिनिधि। 22 अगस्त
गोंदिया। शनिवार 21 अगस्त की सुबह प्रसिद्ध भजन गायक तथा ट्रांसपोर्ट कारोबारी अशोक कौशिक की शहर के गणेशनगर क्षेत्र में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद से ही गोंदिया शहर की जनता व खासकर भजन प्रेमियों में तीव्र रोष दिखाई दिया।
आज रविवार 22 अगस्त को शाम 6 बजे से अशोक कौशिक की निर्मम हत्या के निषेधार्थ शहर के लोगों ने महात्मा गांधी प्रतिमा चौक पर केंडल मार्च व श्रद्धा सुमन का कार्यक्रम आयोजन किया है। जिसमें अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु आवाज उठायेगे।
नागरिकों का कहना है कि शहर में आपराधिक घटनाएं फिर सर उठा रही है। एक सरल स्वभाव व धार्मिक प्रवर्ति के अशोक कौशिक की हत्या निंदनीय है। ऐसे हत्याकांड को अंजाम देने वालों को शख्त से शख्त सजा दी जानी चाहिए तथा आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए।