984 Views
रिपोर्टर। 18 अगस्त
गोंदिया। इन दिनों कुछ अजीब घटना का रहस्योद्घाटन हो रहा है। कुछ अजनबी महिलाएं शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर महिलाओं की ठगने करने का मामला सामने आया है। इन मामलों पर महिलाओं द्वारा रामनगर थाना व गोंदिया शहर थाने में दो अलग शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ये घटना 14 अगस्त के सुबह 10 बजे से 10.30 बजे के दौरान रामनगर थाना क्षेत्र के भागवतटोला और गोंदिया शहर थाना क्षेत्र के बाजपेई वार्ड में घटित हुई है।
30 वर्षीय फिर्यादि महिला सौ कुसुम सुनील रावलानी निवासी बाजपेई वार्ड, खंडेलवाल राईस मिल के पास की रिपोर्ट अनुसार अजनबी महिला ने उन्हें व आसपास की 3 अन्य महिलाओं से सोने-चांदी के जेवरात की डिजाइन कंपनी को दिखाने व उसके बदले नकद रकम व नए बर्तन देने का लालच देकर उनके पास से 30.5 ग्राम सोने के जेवर किंमत 1 लाख 12 हजार 500 रुपये तथा चांदी के जेवर 20 ग्राम किंमत 2 हजार रुपये ऐसा कुल 1 लाख 14 हजार 500 रुपये का माल गैर तरीके से लेकर विश्वासघात कर धोखाधड़ी किये जाने की रिपोर्ट शहर थाने में दर्ज की गई।
इसी तरह भागवतटोला में अज्ञात महिला द्वारा फिर्यादि व अन्य महिला को विश्वास में लेकर उनसे पुराने गले के जेवर के बदले नए बर्तन देने का झांसा देकर तथा वो जेवर वापस लेकर देने का विश्वास जताकर वापस ना आने और करीब 6 हजार 750 रुपये मूल्य का माल लेकर फरार होने पर रामनगर पुलिस ने धारा 420, 406 भादवि के तहत मामला दर्ज कर इस मामले पर तेजगति से जांच कर रही है।
अगर ऐसी महिलायें हमारे पास आकर इन चीजों का लालच देकर धोखाधड़ी करने का प्रयास करती है तो महिलाओं ने सतर्क होकर इसकी शिकायत सम्बंधित थाने में करनी चाहिए।