गोंदिया: समाज व देशहित में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने पर भारतीय नौसेना कप्तान महेश रहांगडाले द्वारा दैनिक कशिश के प्रधान संपादक शम्मीकुमार जायसवाल को सम्मान पत्र, मैडल व मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित..

836 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। भारतीय नौसेना कप्तान महेश रहांगडाले ने
स्वतंत्रता दिवस की ७५ वी वर्षगांठ पर दैनिक कशिश के प्रधान संपादक शम्मीकुमार जायसवाल को सम्मानपत्र व मेडल तथा नौसेना के मोमेन्टो व अन्य सामग्रीयां भेंटकर उन्हें सम्मानित किया ।

नौसेना की ओर से लिखे गये सम्मानपत्र मे उल्लेख किया गया है कि पिछले कुछ वर्षों से आपके द्वारा भारतीय सशस्त्र सेनाओं को राष्ट्रीय हित में दिया गया प्रचार अति प्रशंसनीय है। विशेषरुप से २०१६ में भारतीय नौसेना सेमिनार को आपके द्वारा दिया गया प्रचार सराहनीय रहा है। क्योंकि उसने कई युवाओं को जागरुक तथा सेना में भर्ती होने के लिये प्रेरित किया है।

आप इसी तरह समाज और राष्ट्रहित में सतत देश सेवा करते रहेंगे इस हेतु आपके उज्जवल भविष्य के लिये
अनंत शुभकामनाएं । दैनिक कशिश परिवार की ओर से
भारतीय नौसेना द्वारा सम्मानित किये जाने पर शम्मीकुमार
जायसवाल को बधाई दी गई।

Related posts