1,188 Views
प्रतिनिधि। 13 अगस्त
भंडारा। 8 अगस्त को कुछ लोगों द्वारा जंगल क्षेत्र में वाहन रोककर पेड़ में चढ़े वन्यजीव तेंदुए के बच्चों को देखकर उन्हें पत्थर मारने का एक वीडियो उन लोगों द्वारा ही सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया गया था। इस वीडियो के अत्यधिक वायरल होने से वन्यजीव प्रेमियों ने बेहद नाराजी व्यक्त कर इस मामले पर वनविभाग को कार्रवाई करने की मांग की थी।
इस वन्यजीव पर किये जा रहे हमले के मामले पर भंडारा जिले के उपवनसंरक्षक एस. बी. भलावी ने त्वरित एक्शन लेते हुए सख्त कार्रवाई करने हेतु आदेश दिए, जिसके चलते आज 13 अगस्त को भंडारा वनविभाग की ओर से करवाई करते हुए वीडियो में तेंदुए के बच्चों को पत्थर मार रहे व्यक्ति नरेंद्र कुमार माणिक देशपांडे निवासी गोबरवाही के खिलाफ वन्यजीव (सरंक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 2, 9 व 51 के तहत शिकार करने का अपराध दर्ज किया गया है।
तेंदुए के बच्चों को पत्थर मारने वाली ये घटना भंडारा वनविभाग के नाकडोंगरी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सह वन क्षेत्र नाकडोंगरी, नियतकक्ष क्रमांक 8 सरंक्षित वन पौनारखारी से डोंगरी बु. मार्ग पर घटित हुई थी। वीडियो वायरल होने पर बिटरक्षक ए एन पवार नाकडोंगरी-2 ने त्वरित कार्रवाई की। इस मामले की आगे की जांच नितेश धनविजय वनपरिक्षेत्र अधिकारी नाकडोंगरी द्वारा की जा रही है।