पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके कल गोंदिया जिले में, विविध विकास कार्यो के लोकार्पण, भूमिपूजन कार्यक्रम में रहेंगी उपस्थिति..

429 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले के पूर्व पालकमंत्री एवं वर्तमान में गोंदिया-भंडारा विधान परिषद क्षेत्र के विधायक डॉ. परिणय फुके कल 14 अगस्त को जिले के दौरे पर आ रहे है। उनका दौरा इस प्रकार है।

श्री फुके कल 14 अगस्त को नागपुर से प्रातः 9.30 को प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे गोंदिया पहुचेंगे। वे अवंतीबाई चौक, रिंगरोड गोंदिया में प्रभाग क्र 9 और 10 में हुए विकास कार्यो के लोकार्पण कार्यक्रम हेतु उपस्थित रहेंगे।

इसके पश्चात पुर्व पालकमंत्री एव विधायक डॉ. परिणय फुके उनके स्थानिक विकास निधि से मंजूर विकास कार्यो के भूमिपूजन हेतु दोपहर 1 बजे गजानन कॉलोनी कुड़वा में उपस्थित रहेंगे वही कार्यक्रम पश्चात भाजपा पदाधिकारी कुणाल बिसेन के घर सदिच्छा भेंट देंगे।

दोपहर 3 बजे वे जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जिला नियोजन समिति की बैठक में उपस्थित रहेंगे वही एकोडी ग्राम में आयोजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमारत के लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। सुविधा अनुसार नागपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।

Related posts