625 Views
प्रतिनिधि। 13 अगस्त
गोंदिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल कल 14 अगस्त को गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे है। कल मुंबई से प्रातः 9.30 बजे विशेष विमान से प्रस्थान कर वे गोंदिया विमानतल पर सुबह 11 बजे पहुचेंगे।
सांसद प्रफुल पटेल सुबह 11.30 से दोपहर 2.30 बजे तक कार्यकर्ताओ एवं नागरिकों से भेंट करेंगे। दोपहर 3 बजे जिलाधिकारी कार्यालय, गोंदिया में आयोजित जिला नियोजन समिति की बैठक में उपस्थित रहकर शाम 5 बजे एकोडी ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की इमारत लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
इसी तरह वे अन्य कार्यक्रमों में भेंट हेतु उपस्थित रहकर रात्रि में मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे।