गोंदिया: डेल्टा प्लस के दोनों मरीज स्वस्थ, स्वास्थ्य टीम करेंगी संपर्क में आने वालों की जांच..

658 Views

गोंदिया:  जिले में मिले डेल्टा प्लस के दोनों मरीज स्वस्थ हो गए हैं. 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नमूने डेल्टा प्लस के संदेह के आधार पर पुणे की सीएसआईआर प्रयोगशाला में जून महीने में जांच के लिए भेजे गए थे. 11 अगस्त को उसकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है. पाए गए डेल्टा प्लस के दोनों मरीज अब स्वस्थ हो गए हैं.

डेल्टा प्लस के मद्देनजर गोंदिया के शासकीय मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से कोरोना प्रभावित मरीजों में से 20 मरीजों के नमूने जांच के लिए पुणे की प्रयोगशाला में नियमित रूप से भेजे जाते हैं. जून महीने में शासकीय मेडिकल कॉलेज पुणे की सीएसआईआर, आईजीआईबी प्रयोगशाला में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नमूने भेजे थे, जिसकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है. दो महिलाएं डेल्टा प्लस मरीज पाई गई हैं. इनमें सड़क अर्जुनी एवं सालेकसा के एक-एक मरीज का समावेश है.

मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने में ही दो महीने का समय बीत गया. रिपोर्ट प्राप्त होने तक यह दोनों मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इस कारण विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. सिर्फ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों की रिपोर्ट डेल्टा प्लस के पॉजिटिव आने पर संबंधित मरीजों के गांव के सभी नागरिकों के नमूने लेकर उनकी जांच करने का निर्णय लिया है. दोनों गांवों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भेज दिया गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी नितीन कापसे ने बताया कि इन दोनों गांवों में लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधात्मक उपाय योजना की जाएगी.

एक मरीज के पीछे होगी 100 लोगों की जांच

गोंदिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.नितीन कापसे ने बताया कि, कोरोना की अपेक्षा डेल्टा प्लस का संक्रमण तेजी से फैलता है. डेल्टा प्लस के मरीज के संपर्क आने वाले 100 लोगों के नमूने लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे जाएंगे. कांटैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जाएगा. दोनों मरीजों की हिस्ट्री जांच की जाएगी. इस समय जिले में डेल्टा प्लस का एक भी एक्टिव मरीज नहीं है. कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है.

Related posts