767 Views
रिपोर्टर। 12 अगस्त
गोंदिया। आज का युग मोबाइल क्रांति का तकनीकी व आधुनिक युग है। वो दिन लद गए जब हम परिजनों को मनीऑर्डर या पोस्टकार्ड से संदेश भेजते थे। आज सब चंद सेकन्ड में इंटरनेट सुविधाओं के माध्यम से पलभर में हो जाता है। पोस्टकार्ड की जगह अनेक विकल्प जैसे टेस्ट मेसेज, वाट्सएप आदि अनेक एप्लिकेशन मोबाइल में आ गए है वही अपने बैंक खातों को मोबाईल से लिंक कर पलभर में पैसे भेजे या मंगाए जा सकते है। ये सभी सुविधा आज समय की बचत के साथ कारगर है, पर इस आधुनिक युग में ऐसे भी अनेक धोखेबाज है जो इस तकनीक का गलत फायदा उठाकर लूटपाट में लगे है। बढ़ते साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ़्रॉड को देखते हुए, समय समय पर पुलिस विभाग द्वारा, बैंकों द्वारा आम नागरिकों को सूचित किया जाता रहा है, बावजूद धोखेबाजों के नए नए हथकंडों के चलते वे उनके झांसे में आकर अपना बैंक बैलेंस लुटा चुके होते है।
अभी हाल ही में 3 अगस्त को एक ग्रामीण व्यक्ति के मोबाइल में फोन कर किसी अज्ञात आरोपी ने झांसा देकर उसका क्रेडिट कार्ड नम्बर व ओटीपी क्रमांक मांगकर उसके बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा दिए। इस मामले में गोंदिया जिले के रावनवाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के तहत फिर्यादि रमनलाल चरनसाव ढोढरमल उम्र 42 वर्ष निवासी कोचेवाही के मोबाइल पर अज्ञात आरोपी ने फोन कर उसे झांसे में लिया तथा उसके क्रेडिट कार्ड का नम्बर व मोबाइल में आये ओटीपी नम्बर मांगकर उसके बैंक खाते से 50 हजार 498 रुपये ऐसे तीन बार ट्रांजेक्शन कर कुल 1 लाख 51 हजार 494 रुपये की धोखाधड़ी की।
इस मामले पर रावनवाड़ी पुलिस ने धारा 419, 420 भादवि, सहकलम 66 सी.डी. सूचना व तकनीकी अधिनयम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक पाटील कर रहे है।