सांसद प्रफुल पटेल 17-18 को भंडारा-गोंदिया जिले के दौरे पर..

590 Views
प्रतिनिधी। 16 जुलाई
गोंदिया। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रफुल पटेल 17 व 18 जुलाई  को भंडारा व  गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे हैं।
सांसद श्री पटेल 17 जुलाई को दोप. 1.00 बजे तुमसर तहसील के चिखला में श्री दिलीप सोनावणे के निवास पर भेंट देंगे। दोपहर 1.30 बजे नाकाडोंगरी में स्व. ज्ञानिरामजी गौपाले के निवास पर भेंट, दोपहर 1.45 बजे ग्राम लोभी तहसील तुमसर में ठाकचंद मुंगुसमारे के निवास में भेंट, दोपहर 2.30 बजे ग्राम डोंगरी (बु.) समाज मंदिर में बैठक, शाम 6 बजे गोंदिया जिले के आमगांव में स्व. सुखराम फुंडे के निवास में भेंट तथा शाम 7 बजे राष्ट्रवादी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद हरिनखेड़े के निवास स्थान पर भेंट देंगे।
 सांसद प्रफुल पटेल 17 जुलाई को मुकाम कर 18 जुलाई को अपने अन्य कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

Related posts