गोंदिया: नगर परिषद विस्तार के प्रस्ताव का उन 6 ग्रामों के सरपंच एवं नागरिकों ने जताया विरोध…ग्रामपंचायतों को विश्वास में ना लेकर एकतरफा निर्णय

478 Views
 

कुड़वा, मुर्री, पिंडकेपार, फुलचुर, फुलचुरटोला, कटंगीकला इन ग्रामों का विस्तार प्रस्ताव में मंजूर किया गया था, जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन

प्रतिनिधि।
गोंदिया : विगत दिनों गोंदिया नगर परिषद द्वारा नगरपरिषद विस्तार करने हेतु ग्राम कुड़वा, कटनगिकला, फुलचुर, फुलचुर टोला, मुर्री, पिंडकेपार इन 6 ग्रामो का विलनिकरण करने का सभा में प्रस्ताव पास किया गया, लेकिन इन 6 ग्राम के सरपंच उपसरपंच एवं नागरिकों ने इसका खुल कर विरोध किया है।
 उनका कहना है कि अभी वर्तमान में जो नगरपरिषद के किनारे के वार्ड हैं उनकी ही हालत दयनीय है, उनक ही देखरेख और साफ सफाई ढंग से नही हो पाती, तो और 6 ग्रामपंचायत को नगर परिषद में समाविष्ट करने क्या जरूरत। साथ ही बिना वहां के ग्रामपंचायत को विश्वास में लेकर एक तरफा निर्णय लिया गया है, जो कि अन्याय कारक हैं.. प्रशासन को अगर ये प्रस्ताव पास करना है तो उन 6 ग्राम पंचायत की आम सभा की ना हरकत लेना चाहिए..इस प्रस्ताव के विरोध में मा. सौ नयना गुंडे, जिलाधिकारी, गोंदिया को ज्ञापन सौंपा गया।
 इस समय मिलन रामटेककर-फुलचुर, कोमल धोटे-फुलचुर टोला, सौ. शामदेवी युगलकिशोर ठाकरे-कुड़वा, विनोद बिसने, कटँगीकला, ओमप्रकाश रहांगडाले-मुर्री, सुधीर चन्द्रिकापुरे- पिंडकेपार, साथ में राजेश चतुर, अखिलेश सेठ, शिवनारायण नागपूरे, युगलकिशोर ठाकरे, सुरेश डोंगरवार, दिनेश चित्रे उपस्थित थे।

Related posts