436 Views
गोंदिया। 26 जुलाई
शहर में अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्ज, विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ शुरू हुए त्रिशा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आज राज्य के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके ने भेंट दी।
विधायक श्री फुके ने आधुनिक आईसीयू कक्ष के साथ 30 बेड वाले हॉस्पिटल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं को सराहा, वहीं उपचार ले रहे मरीजों से भेंटवार्ता की।
विधायक फुके के आगमन पर उनके हस्ते आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। विधायक फुके के आगमन पर हॉस्पिटल के संचालक मंडल, डॉक्टरों द्वारा उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस दौरान उपस्थिततों में डॉ जायसवाल, डॉ जयंती पटले, सुनील केनलका, भालचंद्र ठाकुर, डॉ. राजेश कटरे, डॉ. रंगारी, डॉ. ममता रंगारी, अभय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सहित हॉस्पिटल स्टाफ की उपस्थिति रही।