कल 27 जुलाई को पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का जन्मदिवस, अनेकों कार्यक्रम का आयोजन..

254 Views
गोदिया : कल 27 जुलाई को क्षेत्र के पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल अपने जन्मदिन के अवसर पर गोदिया स्थित निवास स्थान पर उपस्थित रहेंगे तथा शुभचिंतकों से करेंगे भेंट ।
जन्मदिन के अवसर पर गोदिया विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के तमाम समर्थकों – कार्यकर्ताओं का विशेष सम्मेलन पोवार समाज सामाजिक सभागृह (पोवार बोर्डींग), रेलटोली में दोपहर ०१.०० बजे संपन्न होंगा।
साथ ही जिले के उभरते खिलाडीयों को प्रोत्साहन देने के लिये, गोंदिया जिला क्रिड़ा संकुल में लॉन टेनिस प्रतिस्पर्धा का आयोजन खेल प्रशिक्षक अनिल सहारे द्रारा किया जा रहा है। सभी कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिती की अपील अपूर्व अग्रवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष अमित झा, तालुका भाजपा अध्यक्ष धनलाल ठकरे, तालुका महामंत्री अर्जुन नागपुरे, शहर महामंत्री अकित जैन, मनोज पटनायक आदि ने की है।

Related posts