गोंदिया: नगराध्यक्ष अशोक इंगले के विकासनामा में दिखाए कार्य मेरे कार्यकाल के, आपने साढ़े चार साल क्या किया ये बताएं- पूर्व नगराध्यक्ष कशिश जायसवाल

695 Views
प्रतिनिधि। 17 जुलाई
गोंदिया। वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष अशोक इंगले ने जो अपने जन्मदिन पर मेरा विकासनामा के तहत अखबारों में, सोशल मीडिया में जो विकास कार्य दिखाया है वो पूर्णतः गलत तरीके से पेश किया गया है। दूसरों के प्रयासों से उनके कार्यकाल में किये गए कार्यो को अपना विकासनामा बताना सिर्फ आगामी चुनाव की रणनीति के तहत जनता को गुमराह करने की कोशिश है। उक्त आरोप पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष रहे कशिश जायसवाल ने लगाया है।
पत्रकार परिषद लेकर पूर्व नगराध्यक्ष कशिश जायसवाल ने कहा, वर्तमान नगराध्यक्ष अशोक इंगले ने अधिकतर जितने कार्यो का उल्लेख अपने जन्मदिवस पर जारी विज्ञापन में दिखाया है, दरअसल वो विकास कार्य मेरे कार्यकाल में हमारे प्रयासों से किये गए है।
उन्होंने कहा, मैं अगस्त 2014 से ढाई साल नगराध्यक्ष रहा, उस दौरान अनेक विकास कार्य को मंजूरी, बजट में प्रावधान सहित अनेक कामों को शुरू करने सम्बन्धी कार्रवाई पूर्ण की गई थी। मुख्यमंत्री की वैशिष्ट्य पूर्ण योजना अंतर्गत 35 करोड़ के कार्य कराए गए। धोटे सुतिकागृह, रेलटोली आडोटोरियम, गड्ढाटोली का मैदान, मरारटोली कॉम्प्लेक्स आदि कार्य भी उसी रेजीम में किये गए। शहर के अनेक वार्डो में सड़कों के कार्य मंजूर कराए गए, वही बगीचे के कार्यो को प्राधान्यता दी गई।
अब अगर कोई नगराध्यक्ष हमारे प्रयासों से किये गए कार्यो को अपना विकासनामा बताता है तो वो जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। वर्तमान नगराध्यक्ष ने अपने विकासनामा में साढ़े चार साल में उनके द्वारा किये गए कार्यो को जनता को दिखाना चाहिए। दूसरे के कार्यो को दिखाना सिर्फ आगामी चुनाव की रणनीति है, जो जनता को गुमराह करने के लिए की गई है।

Related posts