गोंदिया: जियो/रिलायंस के सड़क पर खड़े हो रहे पोल दुर्घटना को दे रहे निमंत्रण, अंडर ग्राउंड हो कार्य- पार्षद शकील मंसूरी

1,194 Views

 

प्रतिनिधि। 17 जुलाई
गोंदिया। शहर की आम सड़कों में इन दिनों रिलायंस जियो मोबाईल कंपनी के खंबे/पोल पूरे शहर में लगायें जा रहे है। इन खंबो के कार्य से सड़कों में नागरिकों को भारी दुविधाओं से गुजरना पड़ रहा है। इतना ही नही कई पोल विद्युत ट्रांसफार्मर के सामने लगाए जा रहे, जो भविष्य में बड़ी जानमाल की हानि का खतरा निर्माण कर सकते है।

इस मामले पर नगर परिषद में कांग्रेस के गटनेता व प्रभाग क्र 8 के नगरसेवक शकील मंसूरी ने जिलाधिकारी गोंदिया श्रीमती नयना गुंडे को एक पत्र देकर ये मामला संज्ञान में लाया।

उन्होंने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की है कि, जियो/रिलायंस कंपनी के पोल सड़क पर आवागमन को बाधित कर रहे है वही विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर के सामने भी खड़े किए है। इससे कभी भी जान माल का खतरा निर्माण हो सकता है। पार्षद शकील मंसूरी ने जिलाधिकारी से इन पोल को हटाने व अंडर ग्राउंड किये जाने हेतु कंपनी को निर्देश दिए जाने की विनंती की हैं।

Related posts