आगामी विस चुनाव में स्थितियां चुनौतीपूर्ण, अपना बूथ सबसे मजबूत का प्रण लें- गोपालदास अग्रवाल

419 Views

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की उपस्थिती में गोदिया विधानसभा क्षेत्र भाजपा संगठन की बैठक संपन्न

प्रतिनिधि।
गोंदिया: पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिती में गोंदिया तालुका भाजपा के बुथ वारियर्स की विशेष सभा संपन्न हुई।
बैठक में कार्यकत्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहां की, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के लिये लोकसभा चुनावों के नतीजे मिश्रीत परिणाम लेकर आये है। एक तरफ जहां हमें लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार सुनिल मेंढे के हारने का दुख
है, वहीं संपुर्ण विदर्भ में कॉंग्रेस पक्ष में लहर होने के बावजुद, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुनिल मेंढे को ३५००० वोटें की बढ़त एक संतोषजनक बात है।
पूर्व विधायक श्री अग्रवाल ने कहा, आगामी विधानसभा चुनावों में स्थितीया चुनौति पुर्ण होंगी। विधानसभा चुनाव को जीतने के लिये हर कार्यकर्ता आज से ही पुनः जनसंपर्क
कार्य में जुटे और हर कार्यकर्ता ने लोकसभा चुनाव की तरह अपने बुथ को सबसे मजबुत बनाने का प्रण ले लिया तो चुनाव जीतना कठिन नहीं है।
पं.स.सदस्य विनोदभाऊ बिसेन, पुर्व पं.स.सदस्य भास्करभाऊ रहांगडाले, गोंदिया तालुका भाजपा
अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष जमील भाई पठान ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
प्रमुख रुप से तालुका भाजपा अध्यक्ष घनलाल ठाकरे, पुर्व जिप सभापती अर्जुन नागपुरे, मिलिंद
रामटेके, नामदेव कारे, भुपेन्द हरिणखेडे, रुवेन्द्र पाचे, महेश दमाहे, कृपाल लिल्हारे, रविन्द्र ठाकरे, भुमेन्द्र ठाकरे, सावलराम महारवाडे, फारुक शेख, संजीव लिल्हारे, खेमलाल सुलाखे, भरतलाल, टोपेश रहांगडाले, दिपक पटले, बबलू आंबेडारे, मनोज भाजीपाले, भरतभाऊ बहेकार, गौरीशंकर डहाट, टेकचंद दमाहे, कंवर लिल्हारे, खेमराज चौधरी, प्रितम चौधरी, विजय गुरबेले, दुर्गेश वाधाडे, गुलाब बिसेन, सेवकलाल चिखलोंडे, ईश्वर पटले, गिरधारी पटले, लक्ष्मीचंद पाचे, रवि गजभिये, तपेश सोनवाने, लोकचंद दंदरे,
छगनलाल, सुरजलाल खोटेले, लक्ष्मणभाऊ तावाडे, लोकेश राणे, नारायण पुरनलाल पटले, संतोष घरसेले, मारोती दरोई, किशोर वासनिक, दिनेश तुरकर, संतोष नागपुरे, हुकुमदास नागपुरे, योगेश तुरकर, जितेन्द्र रहकेवार, केवलराम उके, संदेश भालाधारे, सुरजलाल महारवाडे, अरविंद टेंभुर्णीकर, महेश बोम्बार्डे, सुरेशकुमार उपवंशी, संजय बोरकर, राजेन्द्ध राणगिरे, अजय हनवते, मंगल सुलाखे, दिनेश जांगंडे, कैलाश
बावनथडे, नामदेव मानकर, योगराम ठाके, देवराज पारपीकर, मनोज नागपुरे, अशोक गणवीर, गौरीगणेश खोटेले, आजाबराव पटले, रमेश चौधरी, ओम पारधी, संजय ठाकरे, अरुणभाऊ ठाकरे, योगेश शरणागत, देवराव बर्वे, महेन्द्र आंबेडरे, तारकेश्वर चौधरी, आनंदराव शरणागत, प्रितम लिल्हारे, नुरूनाथ दिहारी, ओमकार देऊळकर, सुरेश डोंगरवार, नंदु नागरीकर, कैलाश मेश्राम, राजेन्द्र वाडेगांवकर, युगलकिशोर ठाकरे, धुरणलाल पारधी, अभिषेक मडावी, बंड़ शेंडे, प्रेमलाल मेश्राम, रामप्रसाद पाचे, सत्येन्द्र मेश्राम, गजानन विसेन, संतोष रहांगडाले, तिलकचंद पटले, केशोराव तावाडे, अशोक मेंे, हेमराज रहांगडाले, रवि नैकाने,
संतोष मेंढे, अरुण दुबे, कोमल बोन्द्र, गिरिधर निर्विकार, लक्ष्मी निर्विकार, विठ्ठलराव करडे, भाऊलाल तरोणे, प्रदिपसिंह परिहार व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Related posts