भाजपा को हराने, मुझे आशीर्वाद दें, दो माह में 45 करोड़ वापस दिलवाऊंगा- एड. वीरेंद्र जायसवाल

366 Views

जागृति पत संस्था मुंडीकोटा/तिरोडा के हजारों खाता धारकों से लोस उम्मीदवार वीरेंद्र जायसवाल की अपील..

गोंदिया। 4 अप्रैल
भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के ओबीसी हिंदू संगठना से स्वतंत्र उम्मीदवार एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने आज बड़ा बयान दिया है।

एड. जायसवाल ने तिरोडा की लुटेरी जागृति पत संस्था मुंडिकोटा के हजारों खाता धारकों से सार्वजनिक अपील करते हुए कहा है कि भाजपाईयों ने मिलकर जो आपका 45 करोड़ रूपया लूट लिया है, उस 45 करोड़ लूटने वाली भाजपा को हराने के लिए मुझे मतदान के रुप में आशिर्वाद दीजिये। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि चुनाव जीतने के 2 महीने में आपके 45 करोड़ रूपया आपको वापस दिलवा दूंगा।

एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल ने इस अवसर पर यह भी कहा कि भंडारा गोंदिया जिले में अनेको ऐसी पतसंस्था है जिन्होंने खाताधारको से करोड़ों रुपए डकार लिए है। उन तमाम खाते धारको से भी मैं अपील करता हूं कि एक बार 19 अप्रैल को मुझपर विश्वास जिताकर मुझे मत के रूप में आशिर्वाद प्रदान करें। मैं पूरी ईमानदारी व पूरी ताकत से आपके पूरे पैसे वापस लौटाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करूंगा।

Related posts