डीसीएम देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर डॉ. परिणय फुके मित्रमंडल व भाजपा शहर द्वारा मरीजों को फल व स्कूली बच्चों को खेल सामग्री वितरित..

408 Views

 

प्रतिनिधि। 22 जुलाई
गोंदिया। राज्य के उपमुख्यमंत्री और शिंदे-भाजपा सरकार के शिल्पकार देवेंद्र फडणवीस के आज 22 जुलाई को जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गोंदिया-भंडारा विधान परिषद क्षेत्र के विधायक डॉ. परिणय फुके मित्रमंडल व भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक कार्यो का आयोजन कर जन्मदिन सोत्साह से मनाया।

जन्मदिवस के अवसर पर पार्टी के आदेशों का पालन कर सेवाभावी कार्य के तौर पर शासकीय अस्पताल में मरीजो को फल वितरण एवं नगर परिषद की कॉन्वेंट शाला में नन्हें नन्हे बच्चों को खेल सामग्री वितरित की गई।

गौरतलब है कि इस वर्ष भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए फरमान जारी कर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन के मौके पर बैनर-पोस्टर नहीं लगाने का निर्देश था। गोंदिया में इन्ही आदेशों का पालन कर सादगी से जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर भाजपा के जिला संगठन मंत्री संजीव कुलकर्णी, शहर अध्यक्ष सुनील केलनका, संतोष चव्हाण, जगदीश अग्रवाल, बंटी पंचबुद्धे, सौ.भावना कदम , गजेंद्र फुंडे, जयंत शुक्ला, शंभुशरणसिंग ठाकुर, मुकेश चन्ने,मनोज पटनायक, अंकित जैन,सौ. श्रद्धा अग्रवाल, आशालता देशमुख, गोल्डी गावंडे,पलास लालवानी, चंद्रभान तरोने, नीतीश शाह,इंजी.अर्पित पांडे, पुरु ठाकरे, सन्तोष कुसराम, पंकज भिवगड़े, राकेश अग्रवाल, रितेश शाहू, दीपम देशमुख,, सुरेंद्र तिड़के, राहुल वट्टी,आदि की उपस्थिति रही।

Related posts