गोंदिया: कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, आज 23 पॉजिटिव, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 72..

318 Views
प्रतिनिधि। 22 जुलाई
गोंदिया। निरंतर बारिश ने जहां मौसमी बीमारी का खतरा बढ़ा दिया है वही कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी अब फिर जिले में बढ़ती दिखाई दे रही हैं। पिछले कुछ दिनों से जांच के दौरान पुनः मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि में बढ़ोतरी हो रही हैं।
आज 22 जुलाई को आयी जिला स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में गोंदिया जिले में 23 नए मरीज संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब संक्रमितों की संख्या जिले में 72 हो गई। इनमें 66 मरीज घरों में एकांतवास (होम कवारंटाइन) है। वही 6 मरीज अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती है।
इसके साथ ही आज 12 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अबतक कोविड के संकट काल में जिले में कुल 588 मौतें हुई है, जबकि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 98.40 रहा।
सक्रिय मरीजों की स्थिति तहसील वार देखे तो गोंदिया 39, तिरोडा 09, गोरेगाँव 01, आमगांव 20, सालेकसा 02, देवरी 00, सड़क अर्जुनी 00, मोरगाँव अर्जुनी 01 ऐसे कुल 72 मरीज उपचार ले रहे है।

Related posts