गोंदिया: 4 माह से संजय गांधी, श्रावण बाल योजना के लाभार्थियों को 1000 रु. मासिक किस्त नहीं- मनसे जिला उपाध्यक्ष मिश्रा

162 Views

 

गोंदिया:
शासन की ओर से विधवा, अनाथ, निराधार, गरीब बुजुर्ग, गरीब को संजय गांधी निराधार योजना, श्रावण बाल योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था आदि योजनाओं के मानधन के रूप में प्रतिमाह ₹1000 मिलता था।
अनुदान से लाभार्थी अपने तथा अपने परिवार का जीवनयापन करते है। लेकिन योजना के लाभार्थियों को मार्च 2022 से अनुदान नही मिलने से लाभार्थियों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विगत 4 माह से संजय गांधी, श्रावण बाल योजना के लाभार्थियों को 1000 रु. मासिक की किस्त नहीं दी गई है। जिस कारण कई लाभार्थी जो केवल शासन की ओर से मिलने वाले 1000रु पेन्शन योजना के अंतर्गत ही अपना गुजर बसर किसी तरह चला रहे हैं। उनका हाल बेहाल है।

योजना के लाभार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छोटा गोंदिया प्रभाग क्रमांक 2 के कुछ लाभार्थियों द्वारा नियमित किस्त ना मिलने के कारण अपनी समस्या मनसे के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा को बताइ। शासन की ओर से मिलने वाली ₹1000 की किस्त नियमित दिलवाने के लिए कहा।

जिसके पश्चात लोगों की परेशानियों को समझते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा द्वारा गोंदिया भंडारा जिले के सांसद सुनील मेंढे, राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल, गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी गोंदिया ,उपविभागीय अधिकारी गोंदिया, तहसीलदार गोंदिया से मांग की है कि विगत 4 माह की किस्ते नियमित पेंशन के रूप में दिलवाने की व्यवस्था करें।

Related posts