गोंदिया: सूनी चौकी/ढाकनी मार्ग पर वाहन चालक से 60 हजार नकद लूटपाट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 27 तक पीसीआर

1,301 Views
रिपोर्टर। 23 जुलाई
गोंदिया। 21 जुलाई के दोपहर 1 बजे के दौरान गोंदिया से ढाकनी मार्ग होते हुए नागपुर की ओर जा रहे एक टाटा एस वाहन क्र एमएच 49 डी-2632 को सुनी चौकी के समीप कुछ अज्ञात आरोपियों ने रोककर चालक व क्लीनर से मारपीट की और  60 हजार नकद की लूटपाट कर फरार हो गए थे।
इस मामले पर गोंदिया शहर थाने में दर्ज रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आई एवं अपनी यंत्रणा को भिड़ाकर आरोपियों को खोज निकालने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस ने इस लूट को अंजाम देने वाले 3 आरोपीयों की गिरफ्तारी के साथ एक विधिसंघर्ष बालक को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी राजकुमार शिवशंकर विश्वकर्मा (उम्र 25) निवासी गौशाला वार्ड गोंदिया, खुशाल उर्फ सुरेंद्र दुर्गाप्रसाद सोनकुसरे (उम्र 23) निवासी गौतम नगर गोंदिया, सागर रविन्द्र शेंडे (उम्र 24), निवासी नागपूर, हाल मुकाम लक्ष्मीनगर व विधिसंघर्ष बालक का समावेश है। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
गौर हो कि शहर पुलिस थाना ने फिर्यादि चालक धर्मेंद्र देवराव सोरते 39 निवासी नागपुर एवं क्लीनर विजय गोपाल पराते 44 निवासी नागपुर की रिपोर्ट के आधार पर भादवि की धारा 394, 504, 34 के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ कोर्ट से उन्हें 27 जुलाई तक पीसीआर में लिया गया है।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में प्रभारी एसडीपीओ प्रमोद मडामे, शहर थाना पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी, एपीआई सागर पाटील, पुहव. सुदेश टेंभरे, जागेश्वर ऊइके, पोना सुबोध बिसेन, प्रमोद चौहान, सतीश शेंडे, अरविंद चौधरी, दीपक रहांगडाले, पोशि दिनेश बिसेन, कुणाल बारेवार, पुरुषोत्तम देशमुख, विकास वेदक, मुकेश रावते, सायबर सेल के प्रभाकर पालान्दूरकर, धनंजय शेंडे ने की।

Related posts