गोंदिया: जिले में मलेरिया के 193 मामले, बारीश के जमा पानी से बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप…

293 Views

 

प्रतिनिधि। 23 जुलाई
गोंदिया। कोविड संक्रमण के मरीजों के साथ ही निरंतर बारिश के जारी होने से मौसमी बीमारी व मलेरिया संक्रमण से ग्रसित रोगीयों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

जिले में मलेरिया विभाग के अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश चौरागड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में इन दिनों बारीश के जारी रहने से जगह-जगह जलजमाव हो गया है। इन जलजमाव के कारण जहां मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है वही मच्छर की प्रजातियों में एनोफिलीज मच्छर के काटने से मलेरिया के प्रकार में प्लास्मोडियम विवैक्स (pv) एवं प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम (pf) संक्रमण के मामले जांच परीक्षण में सामने आए है। जिले में अबतक मलेरिया से संक्रमितों की संख्या 193 दर्ज हुई है।

जिले में डेंगू, मलेरिया के संक्रमन से बुखार से ग्रसितो की संख्या अस्पतालों में देखी जा रही है। वहीं कोविड से संक्रमितों की संख्या बढ़ने से भी स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना है। आजादी के 75वें महोत्सव के रूप में प्रतिदिन कोविड टीकाकरण अभियान तेजगति पर चलाया जा रहा है। वहीं मुफ्त में बूस्टर डोज दिए जा रहे है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. चौरागड़े ने कहा कि, अपने परिसर में, आसपास जलजमाव न होने दे। घर में सप्ताह में एक बार जमा पानी फेंककर सुखा दिवस मनाये। स्वच्छता पर ध्यान रखें एवं मच्छरदानी का उपयोग करें। बुखार, उल्टी-दस्त, सिरदर्द, दम घुटने पर, चक्कर आदि आने पर नजदीकी अस्पताल में उपचार कराएं।

Related posts