गोंदिया: घाटी पर हिंदुओं की नृशंस हत्या पर कड़ा विरोध, बजरंग दल ने की हत्यारों की त्वरित गिरफ्तारी कर फांसी की मांग..

789 Views

 

तहसीलदार आमगांव के माध्यम से केंद्र सरकार व राष्ट्रपति के नाम भेजा निवेदन

प्रतिनिधि। 9 अक्तूबर
गोंदिया। कश्मीर घाटी पर गत पांच दिनों में सात भारतीयों की नृशंस हत्या के विरोध में बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ताओ ने कड़ा विरोध प्रकट करते हुए हत्यारों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर फांसी देने की मांग की गई है।

इस नृशंस हत्या के मामलों को लेकर आज आमगांव शहर में बजरंगदल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्र के महामहिम राष्ट्रपति एवं केंद्र सरकार के नाम तहसीलदार को निवेदन सौपा है।

निवेदन के माध्यम से कहा गया है कि, कश्मीर घाटी में हिन्दू सुरक्षित नहीं है। पांच दिन में सात भारतीयों की हत्या, देश के लिए भयावह है। आतंकवाद पर नकेल कसने हिंदुओ के पुनर्वास व घाटी में उनके स्वछन्द विचरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी हो ये मांग की गई है।

निवेदन देते समय बजरंग दल एवं विहिप कार्यकर्ताओ में नवीन जैन, बालाराम व्यास, गोपाल शिवनकर, बँटी शर्मा, सागर चुटे, रोशन बोरने, प्रमोद व्यास, अमर चुटे, राजू बावनथड़े, शंकर शेंडे, पारेख मेश्राम और अन्य कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

Related posts