वन विभाग ने मृतक के परिवार को दिया ५ लाख का चेक १४८५ वनकर्मी सदस्यों का निकाला गया बीमा

251 Views

 

प्रतिनिधि & गोंदिया
गोंदिया वन विभाग के सालेकसा वन परिक्षेत्र में वन पाल के पद पर कार्यरत आमगांव निवासी लखनलाल ताराचंद मोरध्वज की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिससे परिवारों पर आर्थिक संकट आन पडा। जिसे देखते हुए तत्काल मृतक की पत्नी वंदना मोरध्वज को बीमा राशि के रूप में ५ लाख रुपए का चेक १८ मई को दिया गया। इस दौरान गोंदिया-भंडारा जिला वन विभाग शासकीय कर्मचारी सहकारी पतसंस्था के सचिव राकेश बाम्हणे तथा संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस संदर्भ में सचिव राकेश बाम्हणे ने जानकारी देते हुए बताया कि गोंदिया व भंडारा जिले में १ हजार ४८५ कर्मचारी सभासद है। उन सभी कर्मचारियों का वर्ष २०२२ तक दुर्घटना बीमा निकाला गया है। यदि इस दौरान किसी कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसे बीमा का लाभ दिया जाता है। २५ अगस्त २०१९ को वन पाल लखनलाल मोरध्वज की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मृत वनपाल की पत्नी वंदना मोरध्वज को ५ लाख रुपए का चेक देकर परिवार को आर्थिक संरक्षण दिया गया है।

Related posts