सुने घर में सेंध: लॉकर तोड़कर उड़ाए पौने तीन लाख के जेवरात..

540 Views
रिपोर्टर/ 17मई
गोंदिया। जिले में चोरी की घटनाएं फिर एकबार सिर उठा रही है। अभी हाल ही में आमगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रा. शाहू महाराज नगर, महाकाली पेट्रोल पंप आमगांव में एक बंद घर में सुना मौका पाकर चोरों ने घर से 2 लाख 72 हजार रुपये के सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
ये वारदात 15 मई को घटित हुई। फिर्यादि संजय मधुकर ढगे उम्र 52 साल की शिकायत पर आमगांव पुलिस ने भादवि की धारा 454, 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
 घटना के दौरान फिर्यादि की पत्नी और बेटी पुणे गई हुई थी एवं फिर्यादि अपने नौकरी के काम से गोंदिया गए थे। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और बेडरूम में रखी आलमारी का लॉकर तोड़कर पौने तीन लाख के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए।

Related posts