संस्थापक डॉ नितेश बाजपेई ने शॉल श्रीफल व पुशपगुच्छ देकर किया स्वागत…
गोंदिया:- दौड़ प्रतियोगिता में 3 नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले स्थानीय धावक मुन्ना लाल यादव तथा रेल सलाहकार समिति में सदस्य के रूप में मनोनीत किए जाने के फलस्वरूप धर्मिष्ठा सेंगर का सत्कार बालाजी फाउंडेशन द्वारा किया गया.
बता दें कि देहरादून स्थित युवरानी एथलेटिक्स समिति द्वारा 26 तथा 27 जून को परेड ग्राउंड में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में 80 वर्ष से अधिक आयु की श्रेणी में गोंदिया के 81 वर्षीय मुन्ना लाल यादव ने 100 मीटर 200 मीटर तथा 5 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. स्थानीय समाजसेवी धर्मिष्ठा सेंगर का भी सत्कार बालाजी फाउंडेशन ने किया. फाउंडेशन की सचिव डॉ. मौसमी तिवारी ने दोनों सत्कार मूर्तियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
धावक मुन्ना लाल यादव ने अपने संबोधन में बतलाया कि वह प्रतिदिन दौड़ का अभ्यास करते हैं तथा उनकी दिनचर्या सादगी पूर्ण रहती है.
उन्होंने बतलाया की दौड़ की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सदा ही उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अब उनकी इच्छा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने की है जिसके लिये उन्हें दुबई आमंत्रित किया गया है. डॉ नीतेश बाजपेई ने दुबई में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आर्थिक सहायता सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है।
प्रसिद्ध समाजसेवी और प्रशिक्षक धर्मिष्ठा सेंगर ने कहा कि गोंदिया रेल स्थानक की अनेकों समस्याएं हैं जिनके निराकरण के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहेंगी.
समारोह में अशोक सक्सेना, संस्थापक डॉ. नितेश बाजपेयी, अध्यक्ष कमलेश शाह, गोपेश बाजपेई, नीलू राउत, तपस्या सेंगर आदि उपस्थित थे.