356 Views
हकीक़त न्यूज।
गोंदिया। भंडारा एवं गोंदिया जिले के शिवसेना संपर्क प्रमुख श्री नीलेश धुमाळ 4 एवं 5 नवंबर को गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे है। उनका दौरा इस प्रकार है।
श्री धुमाळ 3 नवंबर को मुम्बई से विमान द्वारा हवाई मार्ग से नागपुर विमानतल पहुचेंगे। नागपुर से मोटर वाहन से गोंदिया जिले के मोरगांव अर्जुनी प्रस्थान कर वहां पहुँचकर शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व चर्चा। शाम को गोंदिया के लिये प्रस्थान कर गोंदिया स्थित शासकीय विश्राम गृह में आगमन व मुकाम।
4 नवंबर को सुबह 11 बजे गोरेगांव, दोप. 2 बजे तिरोड़ा व शाम 5 बजे गोंदिया विश्राम गृह में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व चर्चा।
5 नवंबर को सुबह 11.30 को विश्राम गृह में पत्रकारों से आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव की रूपरेखा, सरकार की योजनाओं व पार्टी की गतिविधियों पर बातचीत करेंगे।
इस अवसर पर जिला संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाळ के साथ जिला शिवसेना प्रमुख मुकेश शिवहरे, जिला संगठक सुनील लांजेवार, जिला समन्वयक पंकज यादव, उपजिला प्रमुख तेजराम मोरघड व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।