गोंदिया: नवेगांव-नागझिरा में जंगल सफारी 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पूर्णतः बंद

425 Views

15 से 30 जून तक सिर्फ ऑफलाइन हो सकेंगी बुकिंग…

प्रतिनिधि। 14 जून
गोंदिया। नवेगांव-नागझिरा टाईगर रिजर्व अभयारण्य में वन्यजीवों को खुली आँखों से निहारने आनेवाले पर्यटकों के लिए थोड़ी मायूसी भरी खबर है। वनविभाग द्वारा हाल ही में एक सूचना पर्यटन सफारी को लेकर जारी की है।
सूचना के तहत कल 15 जून से नवेगांव-नागझिरा अभ्यारण्य के पर्यटन क्षेत्र के रास्तों को सुव्यवस्थित रखने जंगल सफाई कल 15 जून से 30 जून तक सिर्फ ऑफलाइन बुकिंग के तहत शुरू रखी जा रही है जबकि ऑनलाइन बुकिंग को पूर्णतः बंद कर दिया गया है।
सूचना में बताया गया कि बारिश को देखते हुए रास्तों से पर्यटन करना मुश्किल भरा हो सकता है। इस कालावधि के दौरान अगर बारिश आती है तो कभी भी एक नोटिस जारी कर सफारी बंद की जा सकती है।
इसके अलावा आगामी 1 जुलाई से 30 सितंबर 2023 ( 3 माह ) तक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त व बरकरार रखने नवेगांव-नागझिरा टाईगर रिजर्व अभयारण्य पूर्णतः बंद रहेगा।

Related posts