केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मोदी@9 अभियान के तहत कल साकोली में जनसभा..

547 Views
भंडारा/साकोली। देश में नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने की पृष्ठभूमि में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कल 16 जून को भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के साकोली में जनसभा का आयोजन किया गया है.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले नौ वर्षों के दौरान कई साहसिक, सार्वजनिक हित और कल्याणकारी फैसले लिए। क्रम तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है जिसकी तस्वीर सामने आ रही है कि देश बदल रहा है। पूरी दुनिया में अपनी विशिष्टता साबित करने वाला भारत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से खड़ा है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण पर विचार किया है।
असंख्य योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण स्तर से शहर तक का परिवर्तन प्रधानमंत्री के असाधारण कार्य कौशल का प्रमाण है। सुशासन और गरीबों के कल्याण के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही केंद्र सरकार के नौ साल की अवधि में किए गए कार्यों की जानकारी जनता को देने के लिए मोदी@9 अभियान के तहत जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है.
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कल 16 जून को भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में नंदलाल पारधी विद्यालय मैदान, साकोली (सोसायटी स्कूल) मैदान में जनसभा करेंगे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी कार्यकुशलता से सड़क परिवहन मंत्रालय की देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अलग पहचान बनाने का काम किया है। आज सड़क निर्माण का विश्व रिकॉर्ड भारत के नाम है। उन्होंने हिमालय पर दुर्गम स्थानों पर सड़कें बनाकर नागरिकों की राह आसान करने का काम किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों, बड़े पुलों, जल परिवहन, पुल पर्यटन जैसी अवधारणाओं को साकार करने का शानदार काम किया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विकास पुरुष के रूप में विख्यात और आम लोगों की मदद के लिए तत्पर रहने वाले नितिन गडकरी का मार्गदर्शन अमूल्य होगा।
साकोली में कल 16 जून को शाम 4 बजे होने वाली इस जनसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी शामिल होंगे. बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और गर्मी के चलते जनसभा में आने वाले कार्यकर्ताओं की देखभाल के लिए सभी इंतजाम किए जाएंगे.
इस पत्रकार वार्ता में सांसद सुनील मेंढे के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम गिरेपुंजे, जिला महासचिव चैतन्य उमालकर, प्रशांत खोबरागड़े, तालुका अध्यक्ष विनोद बांते, मयूर बिसेन सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts