1,378 Views
साकोली विस से पूर्व मंत्री डॉ. फुके, अर्जुनी मोरगांव से बड़ोले को मिली जिम्मेदारी..
गोंदिया। (08जून)
वर्ष 2024 के आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते पक्ष के मजबूतीकरण व संगठनात्मक नियोजन हेतु भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों एवं 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रमुख के रूप में बड़ी जिम्मेदारी अपने पदाधिकारियों को सौंपी है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले द्वारा आज 8 जून 2023 को जारी सूची अनुसार भंडारा-गोंदिया लोकसभा चुनाव प्रमुख पद पर गोंदिया जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष विजय शिवनकर की नियुक्ति की है।
इसी तरह साकोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रमुख के रूप में पूर्व मंत्री डॉ. परिणय फुके, भंडारा से अनूप ढोके, तुमसर से प्रदीप पडोले, अर्जुनी मोरगाँव से पूर्व मंत्री राजकुमार बड़ोले, गोंदिया से पूर्व विधायक हेमंत पटले, तिरोडा से वसंत भगत, आमगांव से पूर्व विधायक संजय पुराम को विधानसभा प्रमुख बनाकर आगामी चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।