सुगत चंद्रिकापुरे का शिवसेना (शिंदे गुट) में प्रवेश दुर्भाग्यपूर्ण- एनसीपी विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे

1,188 Views
प्रतिनिधि। 26 मई
गोंदिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे के बेटे डॉ. सुगत चंद्रिकापुरे ने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में एनसीपी के सत्ताधारियों को लेकर जो पक्ष प्रवेश किया उससे पूरे जिले की राजनीति में भूचाल आ गया है।
गौरतलब है कि एनसीपी के दिग्गज नेता सांसद प्रफ़ुल्ल पटेल के नेतृत्व में पक्ष द्वारा मनोहर चंद्रिकापुरे को अर्जुनी मोरगांव क्षेत्र से टिकट देकर विधायक बनाने में मुख्य किरदार निभाया और उन्हें मोरगांव क्षेत्र की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। पर वर्तमान में जो राजनीतिक स्थिति सामने आई उससे एनसीपी में हलचल मच गई है।
आज जो हुए राजनीतिक बदलाव के समीकरण में विधायक चंद्रिकापुरे का पुत्र डॉ. सुगत चंद्रिकापुरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से ठाणे में मुलाकात कर जो पक्ष प्रवेश किया उस पर विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे का बयान आया है।
मनोहर चंद्रिकापुरे ने कहा, आज डॉ. सुगत चंद्रीकापुरे ने शिवसेना शिदे गट में  जो प्रवेश किया वह दुर्भाग्य पुर्ण कदम है। यह मेरी जानकारी में न होकर मेरी अनुमती के बैगर लिया गया निर्णय है।
उन्होंने आगे लिखा, राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भ्रमित ना हो, मैं पूरी निष्ठा से राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी में सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व में कार्य करता रहुंगा व आगे भी राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी में कार्य करूंगा। पक्ष ने मुझे ६ जिलों के बुथ कमेटी हेत् प्रमुखता से कार्य करने की जवाबदारी भी दी है तथा मुझे जो सम्मान मिला वो राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी व खासदार प्रफुल्ल पटेल की देन है !

Related posts