गोंदिया। 17 मई
गोंदिया के बिरसी एयरपोर्ट प्राधिकरण का एक नया मामला सामने आया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के ठेकेदार ने किसान की जमीन को अपना समझकर उसके खेतजमीन में गहरी खुदाई कर डाली। इतना ही नही इस पांच फुट गहरे गड्ढे से निकली करीब 100 टिप्पर मिट्टी को बिरसी एयरपोर्ट ने उपयोग करने का आरोप पीड़ित किसान ने लगाया।
![]()
गौरतलब है कि बिरसी एयरपोर्ट के रनवे का कार्य परसवाड़ा की ओर निर्माणाधीन है। इस कार्य हेतु ठेकेदार द्वारा मिट्टी भरने का कार्य किया जा रहा है। पीड़ित किसान दिलीप सिंह नैकाने की गट क्रमांक 446 की निजी जमीन है जहां वो फसल लगाकर खेत काम करता है। दो दिन से उसके खेत में खुदाई कार्य जारी है।
![]()
इस बात की भनक लगते ही पीड़ित किसान वहां पहुँचा, देखा पोकलैंड मशीन के सहारे करीब 100 टिप्पर मिट्टी जिसकी किंमत करीब 10-12 लाख होगी निकाल ली गई है एक खेत में पांच फुट गहरा गड्डा कर दिया है।
पीड़ित किसान ने इसकी जानकारी बिरसी ग्रामपंचायत की दी, जिसके बाद मामले का संज्ञान लेकर उपसरपंच उमेशसिंह पंडेले ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहायक प्रबंधक गोस्वामी को सूचना देकर मौके पर बुलाया। इस सूचना के बाद एयरपोर्ट के अधिकारी जमीनी दस्तावेज, नक्शा, भूमि रिकॉर्ड लेकर मौके पर पहुँचे। जब जांच की गई तो पता चला कि वो जमीन गट क्रमांक 446 एयरपोर्ट अथॉरिटी की है ही नही। और न ही जमीन अधिग्रहित की गई।
इस जमीन की खुदाई करने के मामले पर पीड़ित किसान दिलीप सिंह नैकाने ने जिलाधिकारी गोंदिया, पुलिस अधीक्षक, सांसद सुनील मेंढे, विधायक विनोद अग्रवाल से शिकायत कर सम्बन्धितों पर शख्त कार्रवाई की मांग कर नुकसान भरपाई दिलाने की मांग की।
