पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार 20 मई को गोंदिया जिले के दौरे पर

1,275 Views

 

गोंदिया, 18वां :- राज्य के वन, सांस्कृतिक एवं मत्स्य पालन मंत्री एवं जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार शनिवार 20 मई 2023 को गोंदिया जिले के दौरे पर आ रहे है। उनका भ्रमण कार्यक्रम इस प्रकार है.

पालकमंत्री श्री मुनगंटीवार सुबह 8.30 बजे नागपुर हवाई अड्डे पर आगमन कर हेलीकॉप्टर द्वारा साकोली (जिला भंडारा) के लिए प्रस्थान करेंगे।

साकोली में सुबह 9.20 बजे आगमन और वहा से नागझिरा के लिए प्रस्थान करेंगे।। सुबह 9.40 बजे नागझिरा पहुंचकर वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सुबह 11.45 बजे नागझिरा से साकोली तक कार से। दोपहर 12 बजे साकोली पहुंचकर हेलीकाप्टर से मुरकूटडोह जिला गोंदिया के लिए रवाना होगे।

दोपहर 12.30 बजे मुरकूटडोह पहुंचकर मुरकूटडोह सशस्त्र चौकी के लोकार्पण समारोह में शामिल होकर दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से चंद्रपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related posts