884 Views
प्रतिनिधि। 16 मई
गोंदिया। मौसम विभाग ने विदर्भ के भंडारा, गोंदिया, नागपुर एवं यवतमाल जिलों में एक अलर्ट जारी करते हुए मौसम के बदलने की संभावना जताई है।
जानकारी के तहत इन जिलों में कई स्थानों पर बादली छाव होने के साथ ही, बिजली की कड़कड़ाहट व हल्की बारिश होने की संभावना है।