हज यात्रा पर गोंदिया से इस साल 36 जायरीन, 25 मई को आजाद लाइब्रेरी में टीकाकरण प्रोग्राम

348 Views

 

प्रतिनिधि। 16 मई

गोंदिया। हज सफर 2023 (1444 हिजरी) की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस साल गोंदिया जिले से हज पर जाने वाले जायरीनों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। अबतक 36 लोगों का हज पर जाना मुकर्रर हुआ है जबकि अन्य अभी भी वेटिंग पर है।

हज सफर पर जाने वाले जायरीनों को गोंदिया जिले में हज सफर के पूर्व प्रशिक्षण, उनका टीकाकरण, कार्ड मुहैया कराना, स्वागत आदि प्रोग्राम “गोंदिया खादिमुल हुज्जाज कमेटी” द्वारा किया जाता आ रहा है। इस साल भी हज पर जाने वाले जायरीनों को सहुलियत मुहैया कराने गोंदिया खादिमुल हुज्जाज कमेटी कार्य कर रही है।

आजाद लाइब्रेरी संस्था गोंदिया की देखरेख में संचालित खादिमुल हुज्जाज कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार खान जिलानी ने बताया कि इस साल हज सफर के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से 32 जायरीनों के आवेदन मंजूर हुए है जबकि 4 निजी प्राइवेट टूर से हज का सफर तय करेंगे। अबतक कुल 36 जायरीनों का हज पर जाना तय हुआ है।

इन हज यात्रियों के लिए हज पर जाने के पूर्व उन्हें टिकाकरण करना अनिवार्य होता है। वही हज प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। हज ट्रेनिंग कामठी और नागपुर में होने से इस साल हज सफर में जाने वाले जायरीनों का स्वागत कार्यक्रम व टिकाकरण प्रोग्राम आजाद लाइब्रेरी हाल, गर्ल्स कॉलेज रोड, अंसारी वार्ड गोंदिया में आगामी 25 मई को सुबह 9 बजे से रखा गया है।

गोंदिया खादिमुल हुज्जाज कमेटी के सचिव हाजी प्रो. जफर खान ने कहा कि हज सफर के लिए भारत से करीब पौने दो लाख जायरीन हज को जाएंगे। भारत से उड़ाने 21 मई से शुरू हो रही है वही महाराष्ट्र में नागपुर इंबारकेशन पॉइंट से 7 जून से उड़ाने शुरू होने की जानकारी है। हालांकि अभी शेड्यूल तय नही हुआ है।

Related posts