गर्म गोंदिया @42.5, सूर्य की कड़कड़ाती धूप और जमीन की उमस से बड़ी बेचैनी

1,069 Views

 

भरी तपिश में यातायात सिग्नल निकाल रहे जान

प्रतिनिधि। 15 मई
गोंदिया। गर्मी के मौसम में बारिश ने जो सितम ढाया, उसका परिणाम है कि धूप अब आग उगल रही है। सूर्य अपने रुद्र रुप में है वही जमीन भी अपनी तपिश से हालात खराब कर रही है।
पिछले 6-7 दिनों में चटकती धूप ने सड़कों को वीरान कर दिया है। आम नागरिक, घरों में, ऑफिस में, कार्यालयों में कूलर, एसी और पंखों में दबे हुए है। सूर्य की आग उगलती गर्मी से तापमान बढ़ गया है।
मौसम विभाग की माने तो गोंदिया में अधिकत्तम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वही विदर्भ में अकोला और अमरावती सबसे गर्म आंके गए है। वहा का तापमान 45 डिग्री के ऊपर है।
इस आग उगलती गर्मी में अपने कार्यो के लिए सड़कों पर निकले वाहन धारक ट्राफिक सिग्नलों की वजह से परेशान हो रहे है। सिग्नल में रेड लाइट आने पर भरी धूप में राहगीरों को रुकना पड़ रहा है जिससे वे भी हताहत हो रहे है।
गर्मी की तपिश को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी। बारिश के बाद जमीन की गर्मी बढ़ने से चिपचिपाहट, उमस के चलते कूलर, एसी ने भी दम तोड़ दिया है।

Related posts