गोंदिया: धीरेंद्र कृष्ण गर्ग शास्त्री कथावाचक बागेश्वर धाम के द्वारा हमारे इष्ट देव भगवान सहस्त्रबाहु पर की गई अभद्र टिप्पणी जिसमें हमारे भगवान को कुकर्मी,अत्याचारी,महिलाओं पर बलात्कारी आदि शब्द कहे गए हैं! जिससे पूरे देश, महाराष्ट्र एवं जिले में कलार समाज में रोष व्याप्त है। भगवान सहस्त्रबाहु को मानने वाले ताम्रकार समाज में भी रोष व्याप्त है! गोंदिया कलार समाज के तरफ से गिरफ्तार करने की मांग कि गयि पोलीस स्टेशन गोंदिया जिल्हा गोंदिया महाराष्ट्र में ज्ञापन सोपा गया! समस्त कलचुरी वंश के समाज के प्रत्येक सदस्य का कर्तव्य है कि ऐसे कठीण समय पर अपना योगदान दें! समाज के द्वारा कलेक्टर महोदय एवम एस पी महोदय को भि ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा एफ आई आर दर्ज कराई जाये ऐसि मांग की जायेंगि इस अवसर पर कलचुरी सेना महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष श्री तुषार कमल पशिने, तुमसर. मुख्य संयोजक गोंदिया सर्वश्री: दीपक रामदेव जायस्वाल, प्रदीप जायस्वाल, मुकेश शिवहरे, सर्वश्री तुमसर: गौरव जमईवार, ललित प्रेमलाल पशिने,यशवंत जमईवार, सर्वश्री गोंदिया: सन्नी नशिने, भूषण पशिने, कमलेश नशीने, हर्ष उजवणे, विजय कावळे, मूलचंद फरकुंडे, दखणेजी, गुड्डू ऊके, तीर्थराज ऊके, समरीत नशिने, गोलू डोहरे, धर्मेंद्र डोहरे, सुशिल मानकर, अजय जायस्वाल, दीपक जायस्वाल, सचिन पालंदूरकर, मनीष चौरागडे, मुकेश हलमारे, विक्की कावळे, राजेंद्र कावळे, रूपाली यादोराव उके, सभी उपस्थित पदाधिकारी गण सदस्यो का कलचुरी सेना अध्यक्ष तुषार कमल पशिने ने आभार व्यक्त किया!