महाज्योति का निःशुल्क सैन्य भर्ती पूर्व प्रशिक्षण, डेढ़ हजार विद्यार्थी लाभान्वित; 10 हजार प्रति माह ट्यूशन फीस…

403 Views

 

          गोंदिया। 11मई :- महात्मा ज्योतिबा फुले शोध एवं प्रशिक्षण (महाज्योति) संस्थान, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं बहुजन कल्याण विभाग द्वारा राज्य में 1500 युवाओं को नि:शुल्क पूर्व सैनिक भर्ती प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

  इस प्रशिक्षण के लिए छात्रों की स्वीकृत संख्या 1500 रखी गई है। प्रशिक्षण की अवधि 6 माह होगी। इस दौरान 75 प्रतिशत उपस्थिति की शर्त पर प्रशिक्षु को 10 हजार रुपये प्रतिमाह ट्यूशन फीस दी जाएगी। 12 हजार रुपये की एकमुश्त आकस्मिक निधि प्रदान की गई है। उक्त प्रशिक्षण पुणे में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 28 मई निर्धारित की गई है।

          यह प्रशिक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जाति, भटक्या जाति एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए होगा। इसमें चयनित विद्यार्थियों को सैन्य भर्ती की तैयारी के लिए नि:शुल्क ऑफलाइन, गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

12वीं पास और मेडिकल योग्यता पूरी करने वाले छात्रों को इसके लिए अवसर प्रदान किया गया है। योग्य छात्रों से अनुरोध है कि वे इसका लाभ उठाने के लिए महाज्योति की वेबसाइट mahajyoti.org.in पर आवेदन करें।

अंतिम चयन के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा। हालांकि, महाज्योति के प्रबंध निदेशक राजेश खावले ने पात्र छात्रों से इसका लाभ उठाने और संस्थान से 0712-2870120/21 पर संपर्क करने की अपील की है।

Related posts