धीरेंद्र शास्त्री के भगवान सहस्त्रबाहु पर विवादित बयान से भड़का कलार समाज.. मुकेश शिवहरे ने कहा, सस्ती लोकप्रियता के लिए आराध्य देव का अपमान बर्दाश्त नही..

983 Views

 

गोंदिया। बागेश्वरधाम के धीरेन्द्र शास्त्री ने फिर एकबार विवादित बयान दीया है। इस कथित बाबा के हजारों कथा वाचको के सामने दिए बयान और उस बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर कलार समाज आहत हुआ है। धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में कलार समाज के आराध्य देव राजा सहस्त्रबाहुजी को बलात्कारी और राक्षस बता दिया, जिससे हैहयक्षत्रिय कलचुरी समाज भड़क उठा और अब उनका विरोध पूरे देशभर में शुरू हो गया है।

धीरेंद्र शास्त्री के इस अधार्मिक व ठेस पहुँचाने वाले बयान पर गोंदिया जिला शिवसेना जिला प्रमुख एव कलार समाज के नेता मुकेश शिवहरे ने कड़ी आपत्ति जताई है। शिवहरे ने कहा, ऐसे लोग धर्म को एकता में नहीं, सिर्फ खुद की लोकप्रियता के लिए बांटने का कार्य कर रहे है।

मुकेश शिवहरे ने कहा धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान शाहस्त्राबाहु जो हमारे आराध्य देव है, उन्हें बलात्कारी, राक्षस बोलकर हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज का अपमान किया है।

उन्होंने कहा, कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा जानबूझकर भगवान सहस्त्रबाहु जी का अपमान किया गया है। इतना ही नहीं अपमानजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर प्रचारित व प्रसारित कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया है। हैहयक्षत्रिय कलचुरी समाज के प्रति अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए जानबूझ कर मिथ्या कथन कह कर लोक शांति भंग किए जाने का कार्य किया है। ऐसे समाज विरोधियों पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किए जाना जरूरी है।

इस मामले पर अखिल भारतीय कलार समाज के अध्यक्ष मुकेश शिवहरे ने सभी कलार समाज के लोगो से आव्हान किया है की वे भगवान सहस्त्राबाहु को लेकर धीनेन्द्र शास्त्री द्वारा दिये गए अपमानजनक बयान के विरुद्ध में एक होकर विरोध दर्ज करें।

Related posts