गोंदिया: सुपारी व्यवसाय का बिजनेस सर्च कर रहे व्यक्ति को ऑनलाइन बनाया मूर्ख, डेढ़ लाख से अधिक की धोखाधड़ी..

948 Views

 

क्राइम न्यूज।
गोंदिया। ऑनलाइन वेबसाइट इंडिया मार्ट में सुपारी बिजनेस हेतु सर्च कर रहे व्यक्ति को अज्ञात व्यक्ति ने अपने जाल में फंसाकर उससे डेढ़ लाख से अधिक झटक लिए जबकि सुपारी प्रदान नही की गई।
इस मामले पर धोखाधड़ी होने पर फिर्यादि ने रामनगर थाने में अज्ञात धारक के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
जानकारी के तहत फिर्यादि सागर सतेंद्रसिंह रघुवंशी उम्र 34 निवासी अंगूर बगीचा रोड गोंदिया ने सुपारी बिजनेस के चक्कर में ऑनलाइन वेबसाइट इंडिया मार्ट में सर्च किया था। इसमें उन्हें 14 मार्च 2023 को उनके मोबाईल नम्बर पर काल आया। काल के दौरान अज्ञात व्यक्ति से सुपारी बिजनेस को लेकर बातचीत हुई तथा फिर्यादि ने उसपर विश्वास कर करीब 1 लाख 61 हजार 990 रुपये अलग अलग मोबाईल नंबर पर अज्ञात धारक के अकॉउंट में रकम भेजी।
रकम भेजने के बाद फिर्यादि ने सुपारी भेजने के संदर्भ में कई बार फोन किया, परंतु उधर से फोन रिसीव नही हुआ। फिर्यादि को संज्ञान में आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।
रामनगर पुलिस ने फिर्यादि की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच एपीआई प्रमोद कुरसुंगे कर रहे है।

Related posts