गोंदिया: टिप्पर लेकर फरार होने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अर्टिगा फोर व्हीलर भी जब्त..

1,845 Views

एलसीबी, रावनवाड़ी पुलिस की कार्रवाई, चारों आरोपी भंडारा जिले के..

क्राइम रिपोर्टर।
गोंदिया। 17 मार्च के रात्रि 8.30 के दौरान गोंदिया जिले के रावनवाड़ी थाना हद अंतर्गत आने वाले निलज-दासगाव रोड पर एक चॉकलेटी कलर के चार चाकी वाहन में आये अज्ञात 5-6 लोगों ने गोंदिया की ओर का रहे पीले रंग के टिप्पर को रोककर, उसमे बैठे फिर्यादि संदीप खेमलाल मस्के 25 व कडंक्टर को नीचे उतारकर टिप्पर व 40 हजार रुपये नकद ले भागे थे। इस मामले पर पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तगड़ी जांच टीम तैयार कर 4 आरोपी को टिप्पर व अपराध में इस्तेमाल में लायी गयी अर्टिगा वाहन को जब्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगळे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर एवं गोंदिया के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के मार्गदर्शन में इस अपराध की तह तक जाकर आरोपियों की धरपकड़ हेतु स्थानिक अपराध शाखा टीम के पीआई दिनेश लबडे को जांच के आदेश दिए थे।
एलसीबी टीम ने आदेश मिलते ही जांच में जुटकर तकनीकी सूचना तंत्र व गुप्त खबरियों के माध्यम से जांच शुरू की। जल्द ही टीम को सफलता हाथ लगी और आरोपी क्र 1 हरीचंन्द्र देवीदास पटले निवासी डोंगरला, तह. तुमसर जि. भंडारा को पकड़कर उससे पूछताछ की।
पूछताछ में पहले आरोपी ने इधर उधर के जवाब दिए परंतु शक होने पर कड़ाई से पूछताछ में उसने इस अपराध को अन्य 3 लोगो के साथ करने का गुनाह कबूल किया।
पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर अन्य तीन आरोपी नितीन मंगलदास पटले उम्र 24 वर्ष, दुर्योधन चैनलाल पटेल उम्र 27 वर्षे निवासी डोंगरला, ता.तुमसर,भंडारा व अब्दुल रशिद रज्जाक कुरेशी उम्र 43 वर्ष निवासी येरली ता. तुमसर, जि. भंडारा को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों के पास उक्त जबरन चोरी कर ले जाया गया टिप्पर क्र एमएच 40/बिजी 6597 व अपराध में इस्तेमाल अर्टिगा फोर व्हीलर जब्त कर आरोपियों को आगे की कार्रवाई हेतु रावनवाड़ी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
ये कार्रवाई एलसीबी टीम के पोलीस निरीक्षक दिनेश लबडे,के नेतृत्व में सहा. पो. नी. विजय शिंदे, पो उप.नि. जीवन पाटील, पो. हवा. भुवनलाल देशमुख, महेश मेहर, तुलसीदास लुटे, इंद्रजीत बिसेन, सोमेंद्रसिंह तुरकर, दीक्षित दमाहे, प्रभाकर पलांदुरकर, संजय मारवाडे, धनंजय शेंडे, पोशी. संतोष केदार, चापोशी- मुरली पांडे, एवं यांनी रावणवाडी थाने के थानेदार सहा.पो.नि. भुजबळ के नेतृत्व में सहा. पो.नि. अंबुरे, पो.हवा. सुबोध बीसेन, गुलाब तुरकर, अरविंद चौधरी, रणजित बघेले, संजय चव्हाण, पो. शि. दुर्गेश टेंभरे ने की।

Related posts