पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने दांडेगाव स्थित दरगाह पर चढ़ाई चादर

528 Views

 

गोंदिया। तालुका के ग्राम दांडेगाव पहाड़ी में स्थित हजरत मौला अली मुश्किल कुशा (रजि.) के सालाना उर्स शरीफ के मौके पर दरगाह कमेटी की तरफ से कव्वाली का आयोजन किया गया था ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और अंचल में अमन शांति की दुआ मांगी। तत्पश्चात कव्वाली के कार्यक्रम में उपस्थित होकर जनसमुदाय को उर्स की मुबारक़बाद देते हुए संबोधित किया की सांसद प्रफुल पटेल के माध्यम से इस क्षेत्र के विकास के लिये कटिबद्ध है।

इस अवसर पर पुर्व विधायक राजेंद्र जैन के साथ सर्वश्री रविकांत बोपचे, अश्विनीताई पटले, केतन तुरकर, पंकज अंबुले, अजबराव रिनाइत, प्रकाश पटले, रवी पटले, संजय बावनकर, रविकांत पटले, गोविंद लिचडे, दुर्गाबाई तुमसरे, पुष्पाबाई नेवारे, रेखाताई उईके, संदीप बावनकर, अंकित बनसोड, मोनू शेख, जनाब सरदार खा पठाण, जनाब सईद खान पठाण, जनाब भुरेखान शेख, दिपक रीनायत, सहिदभाई सैय्यद, लंकेश पटले, नवाजभाई मोतीवाला, रौनक ठाकुर, तिजेश पटले आदि सामाजिक और पक्ष के लोग उपस्थित थे ।

Related posts