303 Views
गोंदिया। आगामी समय में होने वाले तालुका खरीदी-बिक्री व कृषी उत्पन्न बाजार समिती के चुनाव में राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरे इस हेतु अभी से सभी कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यो पर जुट जाना चाहिये। कृषि उपज मंडी समिति किसानों की उपज के क्रय-विक्रय की संस्था है। पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा कि, इन चुनावों में किसानों से जुड़ी सभी समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी समर्थित पैनल को लाना ही हमारा ध्येय हो।
बता दे कि गोरेगांव तालुका एनसीपी पार्टी की एक विशेष बैठक 13 मार्च को जनसंपर्क कार्यालय गोरेगांव में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर, रविकांत बोपचे, केवल बघेले, विशाल शेंडे की उपस्थिति में सम्पन्न हुई.
पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने आगे कहा कि सांसद प्रफुल्ल पटेल ने हमेशा किसानों को न्याय दिलाने का प्रयास किया है. श्री पटेल ने किसानों को बोनस दिलाने और किसानों को होने वाली प्राकृतिक आपदाओं में सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का काम किया।
पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन ने कहा कि कार्यकर्ताओं को किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर अग्रसर होकर काम करते रहना चाहिए। किसानों के हित के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थित पैनल को चुनकर लाने हेतु सक्रिय होकर कार्य में जुट जाने का आव्हान उन्होंने किया।
इस अवसर पर सर्वश्री राजेन्द्र जैन, गंगाधर परशुरामकर, केवल बघेले, रविकांत बोपचे, विशाल शेंडे, कल्पना बहेकार, कृष्णकुमार बिसेन, श्रीप्रकाश रहांगडाले, रुस्तम येडे, सुरेंद्र रहांगडाले, महेंद्र चौधरी, रामभाऊ हरिणखेडे, विनोद रहांगडाले, परशुराम वंजारी, भूपेश गौतम, खुशाल वैद्य, अनिता तुरकर, श्रदाताई रहांगडाले, ललिता पुंडे, छोटीताई रहांगडाले, उषाताई रामटेके, कल्पना शेवटे, रामेश्वरी रहांगडाले, वैशाली तुरकर, मनीषा बोपचे, टी. के. कटरे, रामभाऊ आगडे, प्रफुल शेंडे, रामेश्वर पटले, कुवरलाल जांभुळकर, धनराज दहीकर, तुकाराम गौतम, डॉ उमेश ठाकरे, अनुराज सरोजकर, नरेश कोहळे, प्रतीक पारधी, टेकचंद कटरे, संजय आमदे, रविकांत लांजेवार, अनिल मडावी, तेजराम बिसने, प्रमोद जैन, कमलेश बारेवार, गिरिधारी कटरे, गिरिधारी बोपचे, गेंदलाल गौतम, भोजराज चौहान, बबलू वंजारी, रवींद्र सेऊतकर, नामदेव सतीभस्की, व्यंकट राऊत, शिवशंकर ठाकरे, धर्मेंद्र तिरपुडे, कामराज रहांगडाले, रामेश्वर बघेले, शिवा ठाकरे, तेजराम बिसने, टेकचंद कटरे सहित असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.