625 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। स्थानीय मां नर्मदा भजन मंडल, महाकाल भक्त समिति, श्रीराम प्रभात शाखा, श्रीराम गौसेवा समिति, श्री राम गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में रामनगर परिवार व गोंदिया नगर के अनेकों शिवभक्तों द्वारा पुनः इस वर्ष भी महाभव्य शिव विवाह का आयोजन, रामनगर स्थित श्रीराम मंदिर में महाशिवरात्रि के मंगल अवसर पर आगामी दिनांक 18 फरवरी को गोधूली बेला पर किया जा रहा है।
इस अवसर पर भव्य व आकर्षक शिव बारात, जिसमें शिव सहित उनके नंदीगण, भूत प्रेत, देवी-
देवता भी संग चलेंगे। भव्य आतिशबाज़ी व ढोल नगाड़ों के साथ नाचती गाती युवक-युवतियों की टोलियाँ।रहेगी। मंगलगान, मंडप पूजन, हल्दी, मांगरमाटी, द्वाराचार, वरमाला, विदाई आदि सभी मंगल कार्य सम्पूर्ण वैदिक विधि-विधान से सम्पन्न होंगे व सभी आमंत्रित भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया है।
उल्लेखनीय है की रामनगर परिवार द्वारा आयोजित भव्य शिवबारात व तुलसी विवाह हमेशा आकर्षण व श्रद्धा का केंद्र रहता है, जिसमें हजारों की संख्या में सारे नगर से भक्तों की भीड़ उमड़ती है।।इस भव्य शिव विवाह के साक्षी होने के लिए आयोजकों ने नगर के सभी भक्तों से उपस्थित रहने का।अनुरोध किया है।