धान घोटाला: भंडारा और गोंदिया के “डीएमओ” पर निलंबन की कार्रवाई…

1,227 Views

 

विपणन विभाग के प्रबंध निदेशक सुधाकर तैलंग ने की निलबंन की कार्रवाई..

भंडारा/गोंदिया। भंडारा एवं गोंदिया दोनों जिलों में हुए धान घोटालों पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए इस मामले में लिप्त दोनों जिलों के जिला विपणन अधिकारी को निलंबित कर दिया है।

इन अधिकारियों का नाम जिला पणन अधिकारी भरत पाटील भंडारा, मनोज कुमार वाजपेयी गोंदिया है। भंडारा डीएमओ पाटील पर आरोप था कि उन्होंने तुमसर के येरली में 51 हजार धान के बोरे पानी मे बह गए ऐसा संस्था द्वारा बताए जाने के बाद जांच में संस्था दोषी होते हुए भी कोई कार्रवाई संस्था पर नही की, जिससे संस्था ने इस धान के बोरे की रकम भी उठाई।

इस मामले पर डीएमओ भंडारा द्वारा संस्था को अभयदान देकर बचाने के मामले पर दोषी पाए जाने पर निलबंन की कार्रवाई की गई।

इसी तरह गोंदिया जिले के सालेकसा तहसील में एक धान खिरीदी संस्था द्वारा धान का डीओ देरी से फाड़ने एवं संस्था को घोटाला करने की सहूलियत देने के मामले में लिप्त डीएमओ मनोजकुमार वाजपेयी पर भी निलंबन की कार्रवाई विपणन विभाग के प्रबंध निदेशक सुधाकर तैलंग द्वारा की गई।

Related posts